इस तकलीफ के चलते अस्पताल में एडमिट हुए धर्मेंद्र, जानें उनकी हेल्थ अपडेट

Yuva Haryana : भारतीय सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट किया गया। प्रशंसक और शुभचिंतक दिग्गज अभिनेता को शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
दरअसल, 89 साल के एक्टर धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से कड़ी चिकित्सकीय निगरानी में हैं और आईसीयू में उन्हें रखा गया है। क्योंकि, उनके कुछ और चेकअप होने है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोई गंभीर बात नहीं है। धर्मेंद्र को सीनियर डॉक्टर्स देख रहे है। दोनों बेटे सनी देओल-बॉबी देओल उनके साथ हैं। दिग्गज अभिनेता रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे, लेकिन उनकी कुछ और जांच होनी है।
अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल लेकर आए थे और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया हैं, लेकिन अभी कोई चिंता की बात नहीं है।
स्टाफ के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है। उनके पैरामीटर ठीक हैं। हार्टबीट 70 है। ब्लडप्रेशर 140/80 है। उनका यूरीन सैम्पल भी ठीक है।
ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें लगातार निगरानी में रहने की सलाह दी है, लेकिन डिस्चार्ज की डेट नहीं बताई है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र बीते सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अप्रैल 2025 में उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई थी और रिकवर भी हो गए थे। उम्र के बावजूद वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं।
First published on: November 01, 2025 12:14 PM