आज की ताजा खबरराजनीतिसोशल-वायरलहरियाणा न्यूज़

कौन है राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई ब्राजील की मॉडल ? उसने खुद सामने आकर बताई ये बात

Yuva Haryana : हरियाणा वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल को लेकर राहुल गांधी के किए गए दावे ने सियासत और सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि वह ब्राजीलियाई मॉडल है और कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में सीमा, स्वीटी और सरस्वती जैसे नामों से इसका 22 बार इस्तेमाल किया गया है।

अब लोग गूगल सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये महिला कौन है? ऐसे में इस महिला ने खुद वीडियो बनाकर अपनी पहचान और अपना काम दोनों लोगों को बताएं है।

दरअसल, राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट की गड़बड़ी में जिस ब्राजीलियाई मॉडल का जिक्र किया था। उसका बयान सामने आया गया है।
एक वीडियो संदेश में इस महिला का कहना है कि उसका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी सकी तस्वीर को किसी ने स्टॉक इमेज से खरीदा है और इस तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है।

संसद के विंटर सेशन में नया विवाद, देश में गरमाया राजनीतिक गलियारा

आपको बता दें कि इस महिला का असली नाम लरिसा है और वो पहले मॉडलिंग किया करती थी, लेकिन अब इस पेशे से दूर है।
हालांकि, इंस्टाग्राम पर वो अभी भी सक्रिय है। लरिसा का कहना है कि इस मामले के बाद उसे दर्जनों भारतीय पत्रकारों के मैसेज आ रहे हैं।

इसे देखते हुए इस महिला ने ब्राजीलियाई भाषा में इंस्टाग्राम पर अपना मैसेज जारी किया है।

वीडियो देखें

हरियाणा के खिलाड़ियों के अच्छी खबर, खेलों का सामान खरीदने में जुटी सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला कह रही है कि:-
“हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था, इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं। मैं आपको बताना चाहूंगी, ये पूरा मामला बहुत गंभीर हो चुका है कुछ भारतीय पत्रकार मुझे खोज रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं। दोस्तों मैंने सभी को इंटरव्यू दिया है, हर सवालों का जवाब दिया है। आप जान लीजिए कि मैं ही वो रहस्यमयी ब्राजिलियन महिला हूं”

 

अनोखी पहल, अब हरियाणा की जेलों में कंप्यूटर चलाना सीखेंगे कैदी

First published on: November 06, 2025 03:49 PM

yuvaharyana.com पर पढ़ें ताजा दुनिया, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़ और हर खबर की अपडेट के लिए Yuva Haryana App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Yuva Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading