आज की ताजा खबरहरियाणा न्यूज़

हरियाणा में पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन, अब तक 5 हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार

Yuva Haryana : हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन को हर रोज बड़ी-बड़ी कामयाबियां मिल रही है। इस ऑपरेशन के जरिए बदमाशों पर पुलिस शिकंजा कस रही है।

पुलिस द्वारा अब तक पांच हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके है। इनमें करीब 1500 कुख्यात और वांछित अपराधी शामिल है। वहीं साढ़े 3500 अन्य आरोपियों की भी धरपकड़ पुलिस द्वारा की गई है।

हरियाणा पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों में भय और प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करना पुलिस का मकसद है।

एचएयू में फिर आंदोलन की आहट, जांच रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद छात्रों ने दी चेतावनी

सोमवार का दिन पुलिस के लिए बेहद असरदार रहा। केवल एक दिन में 35 हॉर्डकोर क्रिमिनल सहित 197 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

प्रदेशभर की पुलिस यूनिट्स आपसी तालमेल के साथ मिशन मोड में काम कर रही हैं और बदमाशों को पकड़ रही है।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह में 36 वारदातों में वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एटीएम चोरी, ट्रक, डंपर चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और अवैध हथियार जैसे 36 संगीन मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर काला को एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित काबू किया।

हरियाणा में नए साल में ‘छोटी सरकार’ के लिए चुनाव, तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार

इस आरोपी के खिलाफ नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और पश्चिम बंगाल के थानों में गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं।

वहीं पुलिस के इस अभियान के दौरान जींद में पांच अवैध देसी पिस्तौल और दस राउंड के साथ कुलदीप उर्फ सरपंच दबोचा गया। डबवाली में एसटीएफ के 20-20 हजार के इनामी दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए। गुरुग्राम में मोबाइल फोन छीनने वाला शातिर बदमाश पकड़ा गया।

अमित शाह और नायब सैनी पर जमकर बरसे अजय चौटाला, जनता को गुमराह करने का लगाया आरोप

First published on: November 26, 2025 01:31 PM

yuvaharyana.com पर पढ़ें ताजा दुनिया, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़ और हर खबर की अपडेट के लिए Yuva Haryana App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Yuva Haryana

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading