आखिर क्यों है इतनी मशहूर Mahindra Bolero SUV

भारत में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो बेहद ही लोकप्रिय एसयूवी में से एक है।

ये ऐसी एसयूवी है जो किसी भी रस्ते से निकाल सकती है ये कार विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है।

हालांकि फीचर के हिसाब से देखे तो कार का इंटीरियर काफी बेसिक मिलता है।

बोलेरो में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर स्टीयरिंग जैसी कई सुविधाओं देखने को मिलती है।

Mahindra Bolero को आप तीन वेरिएंट में खरीद सकते है। B4, B6 और B6 (O)

कार में स्पेस की बात करे तो महिंद्रा की बोलेरो में अराम से काफी सात लोग बैठ सकते हैं।

इंजन

इस एसयूवी को पावर देने के लिए इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो 75 पीएस और 210 एनएम उत्पन्न करता है

Mahindra Bolero की कीमत ₹9.78 लाख से ₹10.79 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है।