हरियाणा के युवाओं ने इस बार UPSC परीक्षा में गाड़े झंडे

हरियाणा के युवाओं ने इस बार UPSC परीक्षा में झंडे गाड़ दिए है।

कनिका गोयल कैथल की रहने वाली है, इन्होंने 9वां रैंक हासिल किया।

अभिनव फतेहाबाद के गोरखपुर के रहने वाले हैं इन्होंने UPSC परीक्षा में 12 रैंक हासिल किया है

निधि कौशिक सोनीपत की बेटी ने UPSC में 88वां रैंक हासिल किया।

दिव्यांशी सिंगला ने 95वां रैंक हासिल किया।

वहीं गुलियाना निवासी हरदीप सिंह ने 227वां रैंक हासिल किया।

पानीपत निवासी मुस्कान खुराना ने UPSC की परीक्षा में 98वां रैंक हासिल किया है।

जींद जिले के गांव गोसाईं खेड़ा की अंकिता पंवार ने UPSC परीक्षा में 28 रैंक हासिल किया है।

जींद जिले के खरैंटी गांव के अंकित नैन ने 99वां हासिल की।

शामदो गांव के मनीष ने 283 वां रैंक हासिल किया है।

हिसार निवासी भावेश ख्यालिया ने एचसीएस के बाद यूपीएससी में भी 280 वां रैंक हासिल किया।