Thu, 18 May 2023
सरबजीत सिंह के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा ने 28 दिन में घटाया था 18 किलो वजन
Vikas Malik
बॉलीवुड फिल्म सरबजीत सिंह साल 2016 में रिलीज हुई थी, फिल्म को काफी पसंद की थी।
इस फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा ने भारतीय कैदी की भूमिका निभाई था।
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने इस रोल के लिए 28 दिनों में 18 किलो वजन कम किया था।
28 दिन में 18 किलो वेट लॉस करना कोई मजाक की बात नहीं होती।
इस से सोच सकते है इतना कम समय में इतना वेट करना कोई असान काम नहीं होता।
आपको बता दें कि उनका वजन 94 किलो था वेट लॉस के बाद वह 66 किलो हो गए था।
रणदीप ने अपनी बहन डॉ.अंजलि हुड्डा को श्रेय दिया इन्होंने बहन की देखरेख में वेट लॉस किया था
डॉ.अंजलि के लिए रणदीप का इतना वजन कम कराना चुनौती थी।
खाने में उन्हें 1 पराठे दिया जाता था जिसे आधे घंटे तक चबा-चबाकर खाना होता था।
शूटिंग के बाद पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें एक महीने का समय लगा था।