बनाना चाहते है IAS तो इस तरह से करें शुरुआत

यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे कठीन परीक्षा में से एक माना जाता है

बनाना चाहते है IAS तो इस तरह से करें शुरुआत

यूपीएससी को पास करने में ना जानें कितने साल लग जाते है तब कही सफलता मिलती है

टाइम टेबल

सबसे पहले आपको टाइम टेबल बनाना जरुरी है, इस की मदद से आप अपने पढ़ाई के रुटीन बना सकते है

सिलेबस समझें

तैयारी करने से पहले आपको सिलेबस की समझ होनी जरुरी है

वैकल्पिक विषय

कुछ उम्मीदवार को वैकल्पिक विषय की जानकारी नहीं होती, बता दें कि यूपीएससी फाइनल टैली में 500 अंकों का वैकल्पिक विषय है

एनसीईआरटी बुक

किसी भी नौकरी की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की बुक बेहतरीन मानी जाती है, इसके लिए आप एनसीईआरटी की बुक को जरुर पढ़े

नोट्स

जो भी में पढ़ते है, अगर साथ में उसके शॉर्ट नोट्स बनाते है, इसे आप कम समय में सिलेबस को कवर कर सकते है

पिछले साल के प्रश्न पत्र

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते है, इस से आपको यूपीएससी पैटर्न, कठिनाई स्तर और प्रश्नों के प्रकार का हिसाब लग जाएगा