Thu, 11 May 2023
क्या आप जानते कि एक IAS और IPS में क्या अंतर है
Yuva Haryana
IAS और IPS बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी एग्जाम पास करना होता है।
UPSC परीक्षा में ज्यादा रैंक प्राप्त करता है, उसे IAS पद मिलता है। अन्य को IPS पद मिलता है
IAS चयन होने के बाद उम्मीदवार को सरकारी विभागों और मंत्रालयों की जिम्मेदारियां मिलती हैं।
लेकिन जब आपका चयन IPS अधिकारी के तौर पर होता है तो तब को पुलिस विभाग मिलता है।
IAS का कोई ड्रेस कोड नहीं होता वो हमेशा फॉर्मल ड्रेस में रहते हैं।
लेकिन एक IPS को हमेशा ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहना होता हैं।
IAS और IPS के लिए 3 महीने की ट्रेनिंग LBSNAA में दे जाती है।
आपको बता दें कि IAS अफसर और IPS की ट्रेनिंग में भी काफी अंतर होता है।
दोनों की ही सैलरी 7वें वेतन आयोग के बाद IAS की सैलरी 56,100 होती है।
जया किशोरी की एक कथा की फीस जानकर रह जाएगें हैरान, जया किशोरी खाने में करती है ये पसंद
Click here