Sun, 13 Aug 2023
70 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 28 साल की युवती
70 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 28 साल की युवती
Vikas Malik
28 वर्षीय जैकी और 70 साल के डेविड की. 2016 में दोनों एक डेटिंग साइट पर मिले थे
यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ
मुलाकात के बाद दोस्ती प्यार में बदल गई.
इस रिलेशनशिप के कारण लड़की ट्रोल का शिकार हुई
लोगों ने कहा उसने पैसों के लालच में 70 साल के शख्स से शादी की है.
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में डेविड ने बताया कि वो रिटायर हो चुके हैं
जैकी जॉब करती है. उनकी शादी में जैकी के घरवाले नहीं आ सके
लेकिन उनका पूरा सपोर्ट था. जैकी अब डेविड के घरवालों का ख्याल रखती हैं