IPL 2023 का पहला डबल हेडर मुकाबला आज, कोलकाता और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2023 के 16वें सीजन का आगाज कल यानी शुक्रवार को हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में GT ने CSK को 5 विकेट से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत की हैं।
वहीं आपको बता दें कि सीरीज का आज पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। जो आज दोपहर 3:30 बजे शिखर धवन की पंजाब किंग्स (PBKS) और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।
कोलकाता 2 बार रह चुकी चैंपियन
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम अब तक IPL के 2 खिताब जीते चुकी हैं। यह टीम 15 में से 7 बार प्लेऑफ में पहुंची और तीन बार फाइनल भी खेला। आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता 14 मैचों में से 6 मैच ही जीत पाई थी। जिस वजह टीम को 7वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा।
पंजाब ने एक बार भी नहीं जीता खिताब
PBKS अब तक टूर्नामेंट का एक भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट के 15 में से 2 सीजन में प्लेऑफ में पहुंची और एक ही बार फाइनल खेल पाई हैं। टूर्नामेंट के पिछले सीजन टीम को 14 मैचों में से 7 मैच जीतकर छठे स्थान पर रही थी।
जानिए दोनों टीमों कि प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स:
कप्तान नीतीश राण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स
कप्तान शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा/मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस