Viral Video : पार्किंग में नहीं मिली जगह तो लड़की ने कर दिया ये कांड, लोग बोले- इसे कहते हैं हैवी ड्राइवर का हैवी कारनामा... ​​​​​​​

 

Viral Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है। 

आज हम आपको एक ऐसे  वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे देखकर आप हैरान रह जायेंगे। जी हां, ये वायरल वीडियो कार पार्किंग से ही जुड़ा हुआ है जहां पर कार पार्किंग के दौरान एक महिला ने कुछ इस स्टाइल में गाड़ी लगाई कि वहां खडे़ लोगों की आंखें खुली रह गईं। 

महिला अपनी कार को पार्किंग में लगा रही थी। इस दौरान उसने वहां खड़ी बाइकों पर कार चढ़ा दी, जिस समय यह दुर्घटना हुई, कार चालक महिला अपने कार को बैक कर रही थी। दुर्घटना के वक्त वहां खड़े लोगों ने महिला का घेराव करने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश में कानपुर के गुमटी का बताया जा रहा है।

लोगो ने दिए ये रिएक्शन 

कई बाइकों पर चढ़ी हुई इस कार को देखकर वहां खड़े लोग भी परेशान हो गए। भीड़ में से एक शख्स पूछता है कि गाड़ी बाइक पर कैसे चढ़ गई। वहीं एक और शख्स कहता है कि आराम से गाड़ी उतारो बेटा। इसी के साथ एक  शख्स ने कहा -इसे कहते हैं हैवी ड्राइवर का हैवी कारनामा। कार के नीचे कम से कम 2 से 3 बाइक साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। वहीं बाद में लोगों ने कार उतारने में महिला की मदद की।