Viral News: Night Out के लिए विदेश चली गईं 3 लड़कियां, सुबह पहुंच गईं अपने घर, महज 2500 रुपये में हो गई ट्रिप

युवाओं के बीच नाइटआउट काफी प्रचलित शब्द है
 

Viral News: युवाओं के बीच नाइटआउट काफी प्रचलित शब्द है। हर किसी ने कभी न कभी नाइटआउट किया होगा। इस शब्द का अर्थ है सारी रात दोस्तों के साथ घूमना फिरना, मस्ती करना या क्लब जाना। लेकिन तीन लड़कियों ने इस नाइटआउट में भी एडवेंचर कर डाला। दरअसल ये तीनों बहनें नाइट आउट के लिए दूसरे देश ही निकल गईं और सुबह वापस भी आ गईं।  इंग्लैंड के हडर्सफील्ड की 24 साल की ब्रोगन मूरे कस्टमर सर्विस में काम करती हैं और उनकी दो टीनएजर बहनें अमेलिया और इजाबेल बतौर केबिन क्रू काम करती हैं।

आयरलैंड चली गईं बहनें

इन तीनों ने बीते दिनों जो किया उससे सब हैरान हैं। दरअसल, इन्होंने  Leeds Bradford Airport से रात 8.25 बजे की फ्लाइट पकड़ी और आयरलैंड की राजधानी डब्लिन पहुंच गईं। वहां वे जमकर घूमीं और इसके बाद वे वहां से 6 बजे की फ्लाइट लेकर वापस अपने घर भी आ गईं।

2500 रुपये की फ्लाइट टिकट

ब्रोगन ने बताया कि- ये शानदार ट्रिप था और मैं इसे 10 में से 9 की रेटिंग दूंगी। हम लोग फिर से ऐसा ट्रिप जरूर करने वाले हैं। हम रात 10.30 बजे तक डब्लिन पहुंच गए थे। भले हमने फ्लाइट टिकट में केवल £25 (2500 रुपये) खर्च किए लेकिन पूरे ट्रिप में हमने 15000 रुपये खर्च किए। इसमें एयरपोर्ट का 5000 रुपये का नाश्ता काफी महंगा था।