Urfi Javed ने मोबाइल और चार्जर से बनाई अपनी BRA, लटका लिए छाती पर मोबाइल फोन
Urfi Javed आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है
सोशल मीडिया पर और फिर आज दिन एक से बढ़कर एक बोल्ड वीडियो और फोटो डालते रहती है
जिसे देखकर हंस हैरान हो जाते हैं लोगों को हैरान करने के लिए और सीख एक भी मौका नहीं छोड़ती
अब उसी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हो गया जो की जमकर वायरल हो रहा है|
लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं, उर्फी जावेद ने अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है.
उर्फी ने चार्जर से बिकिनी की स्ट्रैप बनाई है और फ्रंट पर दो मोबाइल चिपकाए हैं.
मोबाइल और चार्जर के वायर से बनी इस बिकिनी को ब्लेजर और पैंट के साथ पहना है.
उर्फी ने हेयरबन बनाकर लुक को फॉर्मल बनाने की कोशिश की है.
फुली चार्जड उर्फी जावेद ने अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है.
उर्फी जावेद ने चार्जर से बिकिनी की स्ट्रैप बनाई है और फ्रंट पर दो मोबाइल चिपकाए हैं.
मोबाइल और चार्जर के वायर से बनी इस बिकिनी को ग्लैमर गर्ल ने ब्लू ब्लेजर और पैंट के साथ पहना है.
उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयरबन बनाकर लुक को फॉर्मल बनाने की कोशिश की है.
मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट हुआ उर्फी का ये लुक देख लोगों का सिर ही चकरा गया है.