Urfi Javed Bold Outfit: बोल्ड आउटफिट में नजर आई उर्फी जावेद , यूजर्स ने कर दिए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

 

Urfi Javed Bold Outfit: उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' से निकली हैं वह लोकप्रिय हो गई हैं। अब उनके आउटफिट हर किसी का ध्यान खींचते हैं। 

वह किसी भी चीज से अपनी ड्रेस तैयार कर सकती हैं। उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह बोल्ड लुक में दिखीं। 

बैकलेस ड्रेस के साथ उन्होंने मेकअप के पाउच को बालों पर लटका रखा है। उर्फी ने अपनी यह ड्रेस साड़ी से तैयार की है। 

उर्फी ने बताया कि उन्होंने यह साड़ी पिछले साल कटआउट ब्लाउज के साथ पहनी थी। उन्होंने थ्रोबैक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। 

 

पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले ड्रेस में उर्फी पोज दे रही हैं। उन्होंने अपने बालों को बन बनाया है और पीछे एक छोटा सा बैग लगाया है। 

उर्फी ने ड्रेस से मैच करता हुआ पिंक कलर की ईयररिंग्स पहनी है। उर्फी ने दो तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है। 

वीडियो में वह बैग से लिपस्टिक लगाकर निकालती हैं और फिर उसे वापस बैग में रख देती हैं। कैप्शन के साथ उन्होंने बताया कि यह पुरानी साड़ी से तैयार किया गया है।

उर्फी के पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, 'मैंने तो पहले ही कहा था धरती पर एलियन आ चुके है, पर कोई मानता ही नहीं था। अब भुगतो।' 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'इसको ये आइडियाज कहां से आते हैं।' 

एक ने कहा, 'ऐसी टिप्स नहीं चाहिए।' एक यूजर कहते हैं, 'इस नमूने को क्या नाम दूं।' 


उर्फी इससे पहले टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' में काम कर चुकी है। 

उन्हें लोकप्रियता 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली है। उन्होंने हाल ही 'स्प्लिट्सविला' के 14वें सीजन में हिस्सा लिया था। 

रिपोर्ट है कि उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया।