Hot Web Series: इस वेब सीरीज में हुई शर्म मर्यादा की सारी हदें पार, देखने वालों के छूट गए पसीने, अकेले में ही देखे

 

Hot Web Series: आज के समय में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। पिछले कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म की डिमांड काफी बढ़ गई है। जिस वजह बोल्ड कंटेंट की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। 

अगर देखा जाए तो फिल्मों के मुताबिक OTT प्लेटफॉर्म पर ना केवल हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया जाता है बल्कि कई बार कुछ सीन्स में शर्म-मर्यादा की सारी हदें पार कर जाते है। इसी बीच अब एक ऐसी ही वेब सीरीज ‘जानलेवा प्यार‘ (Jaanleva Pyar) है जिसमें बोल्डनेस की हर सीमा को तोड़ दिया गया है। 

 

आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘जानलेवा प्यार‘ का नाम बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट में खूब सुर्खियां बटोरता है। इसमें कई सितारों ने लगाया हॉटनेस का खूब तड़का लगाया हैं। 

इस वेब सीरीज में हॉट सीन देने वाली वंदना के अलावा अमित कुमार, अक्षोम खन्ना और गौरव शर्मा भी शामिल हैं। 

 

वेब सीरीज में एक्ट्रेस वंदना ने ऐसे बोल्ड सीन्स दिए हैं जिनको देखने वालों के ही पसीने छूट गए।  

दिलचस्प  है कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी न्यूली मैरिड कपल के इर्द गिर्द घूमती है। यह वेब सीरीज काफी चर्चे में रही है। बता दें कि ये वेब सीरीज प्राइम शॉर्ट्स पर रिलीज हुई है।