दोस्ती की मिसाल : दोस्त ने रखा दोस्त के लिए वट सावित्री का व्रत, सज धज कर की पूजा

 

yuva haryana : "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे"  शोले मूवी का ये गाना आपको याद होगा जिसमे जय और वीरू की दोस्ती की मिसाल थी । आज एक दोस्त ने दोस्ती के लिए वो कर दिखाया जिसने सबको हैरान कर दिया है । देश ने सभी सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा करती है । जिसमे महिलाए अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है । 


लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको चकित कर दिया।  मामला बिहार के बांका जिले के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के मनियारपुर चौक का है, जहां एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हिलाकर रख दिया। आमतौर पर जहां औरतें सज-धजकर अपने पति के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं, वहीं इस इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त के लिए ये व्रत रखा।

लड़के ने सिर्फ व्रत ही नहीं रखा, बल्कि वो साज कर श्रृंगार कर पूजा करता भी दिखा। गांववालों के लिए ये किसी ड्रामे से कम नहीं था। देखते ही देखते ये अजब-गजब वाकया देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। जो महिलाएं पास बैठकर पूजा कर रही थीं, वो भी इस मंजर को देखकर दांतों तले उंगली दबाने लगीं।

गांव के लोगों के लिए ये बहुत ही अजीब मामला था। ऐसे में देखते ही देखते भीड़ जुटने लगी और लोग इस मंजर को अपने कैमरे में कैद करने लगे। लड़के का ऐसे महिलाओं की तरह सजकर व्रत रखने से भी इतर अजीब बात तो ये है कि वो शादीशुदा है। इस लड़के की शादी छह महीने पहले ही हुई है। वहीं, जिस युवक के लिए उसने व्रत रखा, वो अविवाहित है।

इस लड़के का नाम कपिलदेव मण्डल है। मामला गर्माने के बाद मीडिया ने जब उससे बात की, तो उसने ये सारी बात स्वीकारी। कपिलदेव ने बताया कि उसने हमेशा महिलाओं को ही पूजा करते हुए देखा है। ऐसे में महिला बनकर साजो श्रृंगार कर पूजा करके वो सिर्फ महिलाओं की भावनाओं को समझना चाहता था।

लोगों ने बताया कि कपिल देव मंडल मनियारपुर चौक पर गुमटी खोलकर किराना दुकान चलाता है। वहीं, उसका मित्र नितीश टायर का पंचर बनाता है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के मित्र हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए दोनों ने यह कारनाम किया था।

पूरे घटनाचक्र को गांव के कई लड़कों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं  थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी मिलते ही पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।