झोपड़पट्टी में रहने वाली लड़की की चमकी किस्मत, इस ब्यूटी ब्रांड ने बनाया अपना चेहरा, यहां देखे वायरल वीडियो

 

किस्मत कब किसकी और कहां पलट जाए कुछ पता नहीं चलता। ऐसा ही एक 14 साल की झोपड़पट्टी  में रहने वाली लड़की के साथ हुआ है। 

मुंबई  की मलीशा खारवा को लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड 'फॉरेस्ट एसेंशियल्स' के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' का नया चेहरा चुना गया है। 

मलीशा को सबसे पहले हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन ने इसके लिए चुना था। हॉलीवुड स्टार ने अपनी आर्थिक मदद के लिए एक गो फंड मी पेज भी बनाया था। बता दें कि फोटो शेयरिंग ऐप पर 225K से अधिक फॉलोअर्स के साथ इसका एक इंस्टाग्राम पेज भी है। 

रॉबर्ट हॉफमैन द्वारा खोजे जाने के बाद मलीशा ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए हैं और 'लिव योर फेयरीटेल' नामक एक शॉर्ट फिल्म में दिखाई दी हैं। 

लक्ज़री ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने एक सामाजिक पहल के रूप में मलीशा को अपने चेहरे के रूप में चुना, जिसका उद्देश्य युवा दिमाग को सशक्त बनाना है। 

सोशल मीडिया पर मलीशा का एक वीडियो भी खूब वायरल हो  रहा है, जिसको शेयर करते हुए ब्रांड ने लिखा, “मलीशा की कहानी एक सुंदर याद दिलाती है कि सपने वास्तव में सच होते हैं। 

मलीशा की इस वायरल वीडियो को अब तक चार लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

यहां देखे वीडियो