Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस ने अभी से चला चुनावी दांव, कर्नाटक-हिमाचल की तर्ज पर दीपेंद्र हुड्‌डा ने किया वादा

 

Haryana Congress: हरियाणा में अगले साल चुनाव है। एक हिसाब से लोकसभा की 10 सीटों पर अभी साल से थोड़ा कम समय बाकी है।

वहीं उसके 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होंगे।

लेकिन कांग्रेस अभी से चुनावी मोड में आ गई है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद ने तो जीतने के लिए विनिंग फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। 

कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक मॉडल को हरियाणा में जीत के लिए अपनाएगी। दीपेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से हिमाचल और कर्नाटक की तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी 5 गारंटी देने की घोषणा की है। 

इन घोषणाओं में मुफ्त बिजली और ओल्ड पेंशन स्कीम भी शामिल है। हरियाणा को जीतने के लिए भी हुड्‌डा कैंप यही 'वेल टेस्टेड' फार्मूला फॉलो करने जा रही है।

सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने 5 गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करेंगे। 

साथ ही घरेलू गैस 500 रुपए प्रति सिलेंडर, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, दो लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती, गरीब परिवारों को 100-100 गज मुफ्त प्लाट, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए, किसानों को MSP की गारंटी और खिलाड़ियों के लिए 'पदक लाओ-पद पाओ' का वादा किया।

दीपेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि हरियाणा में हमारी सरकार बनते ही जनता से किए वादे पूरे कर दिए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा। खासकर खिलाड़ियों को लेकर दी गई गारंटी को सबसे पहले पूरा किया जाएगा। 

भूपेंद्र हुड्‌डा की अगुआई वाली सरकार में भी कांग्रेस ने 800 खिलाड़ियों को विभिन्न पदों पर नौकरी दी थी।

दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि जब प्रदेश में भूपेंद्र हुड्‌डा की सरकार थी, उस समय 6 इंडस्ट्रियल टाउनशिप तैयार किए गए थे। 41 किलोमीटर तक मेट्रो है और ये 8 शहर को जोड़ती है।