
हरियाणा की आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में धांधली की है. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने ट्वीट किया कि पिहोवा में कुल 20419 वोट पड़े, जबकि 20363 वोटों की गिनती हुई। कुल 56 वोट गायब हो गए और हमारे उम्मीदवार को 55 वोटों से पराजित घोषित कर दिया गया।
आप ने कहा कि हमने पहली बार हरियाणा नगर पालिका और नगर परिषद में चुनाव लड़ा और 10.3 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि 8 साल से सत्ता में रही बीजेपी की हालत इतनी खराब हुई कि उसे महज 26 फीसदी वोट मिले. जजपा को महज 3.8 फीसदी वोट मिले।
आप ने इस्माइलपुर सीट जीती
नगर पालिका इस्माइलपुर की सीट आप हरियाणा ने जीत ली है, जिससे प्रदेश में आपका खाता खुल गया है। बीजेपी जेजेपी गठबंधन 27, इनेलो 3 सीटें जीत सकती है. 5 नगर पालिकाओं में आप ने 30 पार्षद जीते और उनके प्रत्याशी नगर परिषद दूसरे स्थान पर रहे।
चुनाव के बाद भंग हुई पश्चिमी क्षेत्र की इकाइयां
आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता ने चुनाव परिणाम से असंतुष्ट होकर पश्चिमी क्षेत्र की इकाइयों को भंग कर दिया. अब इस जोन के कार्यकर्ताओं को फिर से संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी।