हरियाणा में ड्राइवर से मारपीट कर कार और कैश लेकर भाग गए बदमाश, फतेहाबाद से मोहाली के लिए बुक कराई कैब

हरियाणा में अपराध का एक नया व सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसके तहत फतेहाबाद से मोहाली के लिए किराए पर बुक की गई कार को दो युवक रतिया रोड ओवरब्रिज के नीचे छीनकर फरार हो गए। युवकों ने ड्राइवर से मारपीट की और उसके हाथ बांध कर छोड़ दिया। बदमाश 4200 रुपए कैश और ड्राइवर का मोबाइल फोन भी ले गए।
फतेहाबाद की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी हरिंद्र सिंह ने बताया कि वह बतरा कॉलोनी निवासी अरुण की गाड़ी पर बतौर ड्राइवर नियुक्त है। जवाहर चौक निवासी बबलू के कहने पर सोमवार सुबह 3 बजे वह सवारी उठाने के लिए रतिया बाइपास पुल के नीचे पहुंच गया। वहां 2 युवक आए और मोहाली चलने को कहा।
रास्ते में उन लड़कों ने माजरा रोड कट पर गाड़ी यह कहकर रुकवाई गई कि यहां एक और युवक को लेना है। एक लड़का नीचे उतर कर फोन पर किसी से बात करने लगा। पीछे बैठे दूसरे लड़के ने पीछे से उसके ऊपर कंबल डाल कर पिछली सीट पर खींच लिया।
उसने बताया कि इतने में दूसरे युवक ने गाड़ी को यू-टर्न लेकर वापस रतिया रोड पुल के नीचे ले आए। यहां उससे मारपीट की गई और उससे मोबाइल व 4200 रुपए की नकदी छीनी और उसके हाथ बांध दिए। आरोपी उसे नीचे उतारकर गाड़ी लेकर सिरसा रोड की तरफ फरार हो गए। यहां से वह भाग कर करीब आधा किलोमीटर दूर गुरुनानक पुरा चौकी के पास पंप पर पहुंचा और हाथ खुलवाकर गाड़ी मालिक को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर धारा 379 ए, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। लुटेरों और गाड़ी की तलाश की जा रही है।