मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली हैं भर्ती, शुरु हो गए हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Metro Rail Corporation Limited: युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से सुपरवाइजर, मेंटेनर, अकाउंट्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए 31 जुलाई 2023 से यानी आज से ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं । इस भर्ती से 88 खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पदों का विवरण
पर्यवेक्षक (संचालन): 26 पद
पर्यवेक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक): 07 पद
अनुरक्षक (सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम/रोलिंग स्टॉक): 10 पद
पर्यवेक्षक (ट्रैक्शन/ई एंड एम): 8 पद
मेंटेनर (ट्रैक्शन/ई एंड एम): 9 पद
पर्यवेक्षक (ट्रैक) डिप्लोमा : 2 पद
मेंटेनर (ट्रैक): 15 पद
पर्यवेक्षक (वर्क्स): 2 पद
अनुरक्षक (कार्य): 3 पद
स्टोर (सहायक स्टोर): 2 पद
एचआर (सहायक मानव संसाधन): 2 पद
अकाउंट (सहायक वित्त): 2 पद
क्या है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।
क्या है एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी : 590 रुपये
एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस : 295 रुपये
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर किये जा सकेंगे।