अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा में होगी 20 हजार शिक्षकों की भर्ती

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने करनाल पहुंचे सूबे के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में टीचर्स की भर्ती पर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी है और इसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.
स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने की दिशा में हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए कहा कि अगले महीने से शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी और करीब 20 हजार अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि 7400 के करीब TGT, 4400 के करीब PGT सहित करीब 20 हजार शिक्षक नियुक्त होंगे. मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की कमी की वजह से बच्चों की पढ़ाई में बाधा नहीं आने दी जाएगी.
वहीं स्कूलों में मनमर्जी से वर्दी और किताबें बदलने तथा फीस बढ़ाने के सवाल पर कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस पर रोक लगाई गई है, यदि कहीं ऐसा हुआ है तो अभिभावकों को शिकायत करनी चाहिए. इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अभिभावकों की मांग पर तीन साल से पहले वर्दी न बदलने, 10 प्रतिशत से अधिक फीस नहीं बढ़ाने, हर साल किताबें न बदलने व एनसीईआरटी की किताबें लगाने जैसे कार्य किए हैं, यदि किसी ने चोरी छिपे वर्दी या किताबें बदली हैं तो अभिभावकों को इसकी शिकायत करनी चाहिए. उस स्कूल के खिलाफ हमारी सरकार कड़ा एक्शन लेगी.
वहीं मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियां गठबंधन में मजबूती से सरकार चला रही है और प्रदेश को विकास की पटरी पर ले जाने की दिशा में काम कर रही है. हमारी सरकार सर्वागिण हरियाणा के विकास की सोच के साथ काम कर रही है.