VDO के 1438 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जाने सभी डिटेल

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन कमीशन ने वीडीओ के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 1438 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 23 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
जरूरी तारीखें
आवेदन की शुरू तारीख : 23 मई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 12 जून 2023
करेक्शन विंडो ओपन तारीख : 12 जून 2023
करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख : 19 जून 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास की होनी चाहिए।
एनआइईएलआइटी की ओर से कंप्यूटर दक्षता के लिए दिया गया सीसीसी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
आयु 01 जुलाई 2023 को 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
वहीं अनुसूचित जाति/जनजाति और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
सभी कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 25 रुपये देना होगा। यह फीस मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले जमा करनी होगी।