Yuva Haryana

इस फर्जी PMO ऑफिसर की कहानी जानकर आप रह जाएंगे हैरान, Z+ सुरक्षा के साथ लूटता था सरकारी सेवा

 

Yuva Haryana : जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ का अफसर बताता था। इतना ही फर्जी पीएमओ ऑफिसर बनकर यह शख्स Z+ सुरक्षा में सरकारी सेवाओं का आनंद लेता था।

गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान किरण भाई पटेल के तौर पर हुई है जो कि गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है।

Kiran J Patel

दरअसल, क्रिमिनल इनवेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट ने दो मार्च को श्रीनगर पुलिस को जानकारी दी थी कि खुद को पीएमओ दफ्तर में एडिशनल डायरेक्टर बताने वाला एक शख्स कश्मीर आ रहा है।

इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर श्रीनगर में स्थित एक फाइव स्टार होटल पहुंची, जहां फर्जी पीएमओ अधिकारी ठहरा हुआ था।

Kiran J

पुलिस ने इस शख्स से पूछताछ की और उसके बाद इसे पुलिस स्टेशन ले गई, जहां उसने अपना अपराध कुबूला। गिरफ्तार फर्जी ऑफिसर से पुलिस ने दस फर्जी विजिटिंग कार्ड और और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Farzi

आपको बता दें कि इस शख्स ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। बकायदा ठग ने अपने ट्विटर हैंडल पर जम्मू कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसके साथ सीआरपीएफ के जवान नजर आ रहे हैं।

यह शख्स ट्रिप पर कश्मीर आकर अलग-अलग बहाने से सुविधाएं लेता था और सैर-सपाटा करता था। इस दौरान सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ गाड़ी भी उसके साथ घूमती थी।