Yuva Haryana

ये क्या ? खुदाई में किसान के घर निकला इतना खजाना कि लगानी पड़ी पुलिस, जानिए कहां का है पूरा मामला?

PM आवास योजना के तहत बन रहे उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में एक किसान के निर्माणाधीन मकान की खुदाई में सिक्के निकले हैं। चांदी के सिक्के (Silver coins), एक या दो नहीं, लगभग 250 चांदी के सिक्के है, जो लगभग 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।
 

PM आवास योजना के तहत बन रहे उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में एक किसान के निर्माणाधीन मकान की खुदाई में सिक्के निकले हैं। चांदी के सिक्के (Silver coins), एक या दो नहीं, लगभग 250 चांदी के सिक्के है, जो लगभग 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।
वहीं सिक्कों के अलावा चांदी के कड़े भी मिले हैं।

चांदी के सिक्के और कड़ों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिस जगह से खुदाई में चांदी के सिक्के निकले हैं, वहां पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। चांदी के इतने पुराने सिक्के जालौन कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुरा गांव से मिले हैं।

इस गांव के किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद राशि से मकान बनवा रहे थे। मकान की नींव खोदते वक्त अचानक मजदूरों को चांदी के सिक्के मिलने के बाद ये खबर पूरे इलाके में फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही जालौन पुलिस ने बन रहे घर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए चांदी के ये सिक्के साल 1861 में इस्तेमाल किए जाते थे।

इस मामले में उरई के उप जिलाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. वह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, वहां पर एक किसान का मकान बन रहा था।
SDM के मुताबिक मकान बनाने का काम रोक कर पुलिस और राजस्व टीम की ओर से वहां खुदाई कराई गई. खुदाई में अभी तक 250 से अधिक चांदी के सिक्के मिल चुके हैं. सुरक्षा की दृष्टि से उस जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही सिक्कों को जब्त करते हुए कोतवाली पहुंचा दिया गया है।