Yuva Haryana

भाई बनकर गए पुलिसकर्मियों ने पेश की मिसाल, कुक की बहन की शादी में भरा इतने लाख का भात

 

बीकानेर में हुई एक शादी में सीकर के नेछवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपए का भात भरा है। ये शादी थाने के कुक (लांगरी) की बहन की थी। 

 

दरअसल उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पुलिसकर्मियों ने यह फैसला किया। सीकर के नेछवा थाने के हैड कॉन्स्टेबल गोपाल जाखड़ ने बताया कि कुक मोनू सेन करीब 4 सालों से थाने में कुक ( लांगरी ) का काम कर रहा है।

 

उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है। सरकार की तरफ से उसे हर महीने निर्धारित 6100 रुपए मिलते हैं। इसके अलावा थाने का स्टाफ हर महीने करीब 9 हजार रुपए एकत्रित कर उसे देते हैं। ऐसे में हर महीने उसके पास करीब 15 हजार रुपए होते हैं।

हाल ही में मोनू की बहन मनीषा की शादी तय हुई। जिसके बाद स्टाफ ने शादी में मायरा भरने का फैसला किया। स्टाफ के लोगों ने आपस में रुपए एकत्रित कर 1 लाख का मायरा भरा। 


गोपाल ने बताया कि शादी बीकानेर के डूंगरगढ़ इलाके के मोमासर गांव में हुई। जहां सोमवार को उन्होंने मायरा भरा। इस दौरान थाने के सुभाष,अशोक, सुमेर, विजयपाल, मुकेश, ताराचंद, बलवंत मौजूद रहे।