Yuva Haryana

Amazing: एक करोड़ कमाती है ये टीचर, प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाली 29 लाख रुपए देती हैं टैक्स

 

Sukanya Mondal : एक प्राइमरी टीचर की सालाना कमाई कितनी हो सकती है ? अधिकतम कुछ लाख रुपये. आपने सोचा भी नहीं होगा कि किसी प्राइमरी टीचर की सालाना इनकम एक करोड़ हो सकती है यह सच है।

 

इतनी कमाई पश्चिम बंगाल के एक टीचर की है. प्राइमरी टीचर की सालाना इनकम करीब एक करोड़ रुपये है. उसने 29 लाख रुपये तो इनकम टैक्स भरा है. इनका नाम सुकन्या मंडल है.

 

कौन हैं सुकन्या मंडल ?
प्राइमरी टीचर सुकन्या मंडल पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बेहद करीबी अनुव्रत मंडल उर्फ केस्टो की बेटी हैं. सुकन्या मंडल की इनकम साल 2012-13 में तीन लाख 10 हजार रुपये थी।

 

लेकिन 2013-14 में यह बढ़कर 85 लाख रुपये हो गई. इसके बाद 2014-15 में सुकन्या मंडल की इनकम 10 लाख से थोड़ी अधिक रही. वहीं 2015-16 में यह बढ़कर 49 लाख 32 हजार रुपये हो गई।

 

सुकन्या मंडल की इनकम ने 2018-19 में लंबी छलांग लगाई और वह बढ़कर एक करोड़ 29 लाख रुपये सालाना हो गई.

 

इनकम टैक्स रिटर्न में किया खुलासा

सुकन्या मंडल ने अपनी कमाई का खुलासा खुद अपने इनकम टैक्स रिटर्न में किया है. सुकन्या मंडल ने साल 2019-20 में अपनी कमाई 1 करोड़ 45 लाख रुपये बताई है. जबकि साल 2020-21 में 92 लाख 97 हजार रुपये रही।

यह सुकन्या मंडल की व्यक्तिगत कमाई है. उनके नाम पर राइसमिल और कई अन्य कंपनियों से होने वाली कमाई अलग है.

अनुब्रत मंडल के दो बैंक अकाउंट फ्रीज

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अनुब्रत मंडल के दो बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए थे. उनके एक्सिस बैंक के अकाउंट में 7 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक में एक करोड़ 12 लाख रुपये जमा थे।

साल 2019 में अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या और उनकी पत्नी चित्रा मंडल की सालाना आय दो करोड़ रुपये से ज्यादा थी.