Senstive Skin Care Tips: सॉफ्ट स्किन की है चाहत तो अपनाएँ ये ख़ास टिप्स, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा
Senstive Skin Care Tips: अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो रात के समय अपनी त्वचा की देखभाल इन तरीकों से करें।

Sensitive Skin Care Tips at Night in Hindi: अक्सर देखा जाता है की लगभग सभी लोगों की स्किन टाइप अलग - अलग होती है कई लोगों की स्किन ऑयली होती है तो कुछ लोगों की स्किन ड्राई होती है और कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव भी होती है । आपको बता दें की सेंसेटिव स्किन सामान्य स्थति है इस स्थति में स्किन में रेड़नेस , और खुजली और जलन महसूस होती है । ऐसी स्किन वाले लोगों को स्किन रेशेज भी परेशान कर सकते है । आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की रात में सेंसिटिव स्किन की देखभाल कैसे करें।
चेहरे को साफ पानी से धोना जरूरी -
रात के समय सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें । चेहरे को धोना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि इससे आपके चेहरे पर मौजूद धूल - मिट्टी के कण साफ हो जाते है । और इससे आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है । चहरे को धोने के लिए आप किसी हाइड्रेटिंग और एल्कोहल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रोजाना टोनर का इस्तेमाल -
आपकी जानकारी के लिए बता दें की टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। इसलिए खासकर नाइट स्किन केयर रूटीन में टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और ड्राई नहीं होगी। इससे सेंसिटिव स्किन की जलन, खुजली और रेडनेस से आराम मिलेगा।
रूटीन में मॉइश्चराइज करना जरूरी -
स्किन टाइप कोई सा भी हो परन्तु स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है । लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको उसका अच्छी तरह से खयाल के साथ साथ मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी है । अगर सेंसेटिव स्किन वालें लोग मॉइश्चराइज को इग्नोर करते है तो इनके स्किन प्रॉब्लम हो सकती है और रूटीन में स्किन मॉइश्चराइजं करने से इनकी स्किन मे ड्राईनेसस बढ़ जाती है । इसलिए इस टाइप की स्किन वालों को रूटीन में टोनर और मॉइश्चराइजर जरूर करना चाहिए , इससे आपकी स्किन में नमी बनी रहेगी ।
सीरम अप्लाई करें
अगर आपकी सेंसेटिव टाइप स्किन है तो आपको रात में विटामिन -सी युक्त सीरम भी अप्लाई करनी चाहिए । सीरम चेहरे के दाग-धब्बों और सन टैन को भी दूर करने में असरदार होता है। इससे डैमेज स्किन से छुटकारा मिलता है। और साथ ही रोजाना इस्तेमाल करने से आपके स्किन के डार्क सर्कल्स भी रिमूव होने लगेंगे
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप भी इस तरह से अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा अधिक सेंसिटिव होने से बचेगी, साथ ही त्वचा की जलन, खुजली भी दूर होगी। सही तरीके से नाइट स्किन केयर करने से सेंसिटिव स्किन की रेडनेस और रैशेज से भी छुटकारा मिल सकता है।