Jeff Bezos Yacht Koru: अमेजन के मालिक ने खरीदा वर्ल्ड का सबसे ऊंचा यॉट, कई करोड़पतियों की नेटवर्थ से ज्यादा है कीमत, देखें जेफ बेजोस की लग्जरी सुपरयॉट

 

Jeff Bezos SuperYacht Koru Pics: अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक हैं। वह फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड और यॉट को लेकर चर्चा में बने हुए है। क्यूंकि जेफ बेजोस ने नया यॉट खरीदा है।

यॉट का नाम 'कोरू' है और इसकी कीमत करीब 500 मिलियन डॉलर। इंडियन रुपए में यह 4 हजार करोड़ से ज्यादा होते हैं। बता दें ये विश्व का टालेस्ट यानी सबसे ऊंचा यॉट है।

फ्रंट में एक जलपरी की मूर्ति

बेजोस के यॉट की एक और दिलचस्प बात यह है कि उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से कनेक्शन है। इस यॉट में फ्रंट में एक जलपरी की मूर्ति बनी हुई है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से इंस्पायर्ड है।

वहीं याट के पीछे 246 फुट का वेसल लगा हुआ है जिसमें कार, पानी के जहाज, मोटर साइकल या छोटी बोट रख सकते हैं।

इतनी है कीमत

इसके मास्ट्स की ऊंचाई करीब 229 फीट है जो इसकी स्पीड को 20 नॉट्स तक ले जाने में मदद करते हैं। इस बोट की कीमत 50 करोड़ डॉलर या 4,145 करोड़ रुपये है।

कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस याट पर मूवी थियेटर, कई लाउंज और बिजनेस एरिया मौजूद हैं। बोट के सबसे आगे वाले हिस्से बोस्प्रिट पर भी बैठने की जगह बनाई गई है।