Haryana News: फिल्म एक्टर Ayushmann Khurrana के घर छाया मातम, पिता का निधन

 

Haryana News: फिल्म एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी. खुराना का आज सुबह चंडीगढ़ में निधन हो गया। आज शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ के मनिमाजरा शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में तोड़ा दम

पिछले 2 दिनों से पी. खुराना पंजाब के मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती थे। 2 दिनों से हार्ट की बीमारी के चलते अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने इसे लेकर बयान जारी किया है।

ट्विटर पर दी जानकारी

बयान में कहा गया है, 'बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया। वो काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। पर्सनल लॉस के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के आभारी हैं।'