भारत टीम के पूर्व कप्तान गांगुली की सिक्योरिटी हुई अपग्रेड ! अब मिलेगी ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी, जाने वजह

आईपीएल 2023 का 16वां सीज़न फिलहाल जारी है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
 

आईपीएल 2023 का 16वां सीज़न फिलहाल जारी है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अब जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। बता दें कि गांगुली BCCI बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके है।

ममता बनर्जी सरकार द्वारा इनकी सिक्योरिटी अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पहले सौरव गांगुली को ‘Y’ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, लेकिन अब इसकी अवधि खत्म हो गई है। इसी दौरान गांगुली की सिक्योरिटी को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है।

सौरव गांगुली को मिली नई सिक्योरिटी सिस्टम के मुताबिक अब उनके साथ 8 से 10 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बता दें कि ‘सौरव गांगुली फिलहाल अपनी IPL टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ हैं। वो इसी हफ्ते, 21 मई को कोलकाता वापसी करेंगे। उनके कोलकाता पहुंचते ही उनको ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिल जाएगी।