Wrestlers Camp: हरियाणा के सोनीपत में नहीं, बल्कि पटियाला में लगेगा महिला पहलवानों का शिविर

 

Wrestlers Camp: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और पहलवानों के बीच विवाद को लेकर चल रहे धरने के बीच एडहॉक कमेटी ने जगह तय कर ली है।

अभ्यास शिविर लगाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी ने तय किया है कि इस बार महिला पहलवानों के लिए पटियाला में शिविर लगेगा। 

कमेटी के सामने कई महिला पहलवानों के अभिभावकों ने लखनऊ में शिविर नहीं लगाने का मुद्दा उठाया था। 

वहीं अभिभावक सोनीपत में पुरुष पहलवानों के साथ लड़कियों का शिविर लगाने पर भी सहज महसूस नहीं कर रहे थे।

पिछली प्रतियोगिता से पहले महिला पहलवानों के लिए अभ्यास शिविर लगाने पर कई दिन तक असमंजस की स्थिति बनी रही। 

इस बार भी एक जून से किर्गिस्तान के बिश्केक में होने वाली रैंकिंग सीरीज से पहले अभ्यास शिविर लगाने को असमंजस बना हुआ था।

बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ की जगह कुश्ती की गतिविधियां देख रही भूपेंद्र सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली एडहॉक कमेटी ने सोनीपत, दिल्ली, पटियाला या गुजरात में महिला पहलवानों के लिए कैंप लगाने पर विचार किया। 

पहले कमेटी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शिविर पर विचार किया लेकिन यहां पर कुश्ती हाल तो है पर छात्रावास नहीं है। 

पटियाला में अभ्यास के लिए कुश्ती हाल नहीं है, क्योंकि इसे वेट लिफ्टिंग हाल में मिला दिया गया था। 

वहीं गुजरात में कुश्ती हाल और छात्रावास दोनों हैं लेकिन वहां तक जाने को पहलवान तैयार नहीं थे। 

अंत में पटियाला को फाइनल किया गया। पिछली बार ग्रीको रोमन के पहलवानों को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव आया था 

पहलवानों और कोच ने इसका विरोध कर दिया था। 

कई दिन के मंथन के बाद सोनीपत में ही ग्रीको रोमन, फ्री स्टाइल और महिला पहलवानों का शिविर लगाया गया था।

किर्गिस्तान के बिश्केक में 10 से 18 जून तक होने वाली अंडर-17 व अंडर-23 एशियन चैंपियनशिप के लिए 17 से 20 मई तक ओपन सिलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत 17 से 20 मई तक महिला पहलवानों और ग्रीको रोमन के पहलवानों के लिए साई पटियाला में ट्रायल लिया जाएगा।