कनाडा भेजने के नाम पर महिला के साथ ठगी, 8 लाख 90 हजार की लगाई चपत, तीन पर केस दर्ज

Yuva Haryana: हरियाणा में लगातार कबूतरबाजी के मामले देखे जा रहे हैं. इस बार इस मामले में एक महिला के साथ ठगी की गई है। कबूतरबाजी में एक महंत सहित दो लोगों ने अंबाला कैंट के चंदनपुरी की रहने वाली महिला बलजीत कौर से 8 लाख 90 रुपए हड़प लिए है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दलजीत सिंह निवासी मच्छोडा महंत जसपाल नाथ निवासी खतौली के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला ने बताया कि महंत के साथ उसकी मुलाकात हुई और उसकी बातें सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने महंत जसपाल नाथ के डेरे में गांव खतौली जाना शुरू कर दिया। महंत को मैं गुरु मानने लगी कुछ समय बाद गुरु जी ने मुझे कहा कि आप की बिटिया विदेश जाकर हमेशा खुश रहेगी। बाबा जी की बात सुनकर मैंने कहा कि मुझे किसी बात का पता नहीं है आप ही बिटिया को बाहर भेजो तब बाबा जी ने फोन पर किसी से बात की ।
उस लड़के ने महिला को बताया कि उसका जीजा और बहन कनाडा में है उनका अपना होटल है और ट्रांसपोर्ट का काम भी है आपकी बिटिया होटल में मैनेजर की पोस्ट पर कार्य कर लेगी। इसके बाद हरजिंदर सिंह के अकाउंट में 90 हजार डाले और 15,000 बिटिया ने अपने गूगल पे से डाले है ।
उसके बाद कुछ समय बीता और हरजिंदर सिंह ने हमें बताया कि आपकी बिटिया का पेपर बनकर आ गए हैं और हमें 6 लाख 50 हजार देकर वीजा लेना है। बिटिया के लिए मैं अपने सभी जान पहचान वालों से मिली यह रकम एकत्रित करके दी. अब ना तो रुपए वापस किए और ना ही बेटी को कनाडा भेजा।
फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है गौरतलब है कि हरियाणा में कबूतरबाजी के खिलाफ खुद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने एक्शन लेने की बात कही है उन्होंने कहा कि इस अपराध के खिलाफ प्रशासन सख्त है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।