Yuva Haryana

विधानसभा बजट सत्र से गृह मंत्री क्यूं है गैरहाजिर? विज ने बताई इसकी यह वजह

 

Yuva Haryana : हरियाणा में विधानसभा बजट सत्र जारी है। सत्र के दौरान कई माननीय सदन की कार्यवाही से गैरहाजिर रहते है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे है, इसके चलते तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे है।

इन्हीं राजनीतिक कयासों पर गृह मंत्री अनिल विज विराम लगाया है। गृह मंत्री ने कहा कि इस बजट सत्र में वे अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं आ सके है। ऐसे में सियासी तौर पर हवा में कयास लगाने का कोई औचित्य नहीं है। विज ने कहा कि उनका बजट सत्र में शामिल न होने का कारण राजनीतिक नहीं बल्कि स्वास्थ्य कारण है।

गृह मंत्री ने बताया कि वर्ष 1991 में अयोध्या प्रकरण को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान जख्मों के चलते उनके सिर में गांठ बन गई थी, जिसके लिए अब वे पीजीआई में उपचाराधीन थे और इसी वजह से वे बजट सत्र में शामिल नहीं हो सके।

वहीं सत्र के दूसरे चरण से पहले गृह मंत्री के ऑपरेशन के टांके खोले गए थे। विज ने बताया कि हालांकि 15 मार्च को उनके जन्मदिन वाले दिन अम्बाला छावनी में उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा और भी लोगों से मिले लेकिन उनकी सेहत उस दिन भी ठीक नहीं थी।