Weather Update : आने वाले दिनों में बारिश और गर्मी को लेकर क्या है मौसम विभाग का अनुमान, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

हरियाणा में आने वाले एक सप्ताह के दौरान गर्मी और बारिश को लेकर मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी सामने आई है.
 

Weather Update : हरियाणा में आने वाले एक सप्ताह के दौरान गर्मी और बारिश को लेकर मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी सामने आई है. विभाग का कहना है कि देश के उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर से हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान 17 व 18 मई को बादलवाही, तेज रफ्तार हवा और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने से पश्चिमी विक्षोभ इस माह में असरदार साबित हो रहे हैं. उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से 13 से 15 मई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया था.

19 मई से तापमान में बढ़ोतरी

डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि 19 से 22 मई तक एक बार फिर से हवाओं का रूख बदलेगा. इससे तापमान में बढ़ोतरी होगी और तपतपाती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मगर 23 मई को एक नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 से 25 मई के दौरान फिर से प्री- मानसून गतिविधियां देखने को मिलेगी. इस साल भी नौतपा में तापमान में उतार- चढ़ाव जारी रहेगा.