Weather Update: हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, विभाग ने जारी की ये चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग अपडेट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से फिर उत्तर भारत से मध्य भारत और पूर्वी भारत के राज्यों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि धूल भरी आंधी देखने को मिलेगी। अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलेगी।
पहाड़ों पर घूमने से बचें
साथ ही पहाड़ों पर भारी ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। अगर आप पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हो तो सावधानी बरतनी होगी ।
22 मई से मौसम में एक बार फिर से बदलाव
उधर हरिया में कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने यहां जानकारी देते हुए बताया है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमि विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में कल 22 मई से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने तथा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से 23 मई रात्रि और 24 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक तथा हवायों के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
25 मई से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
परंतु 25 मई से एक ओर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिससे 26 मई से 28 मई को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में बादलवाई तथा हवायों व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।