Yuva Haryana

Weather Alert: हरियाणा में अगले तीन दिन होंगे आफत भरे, इन इलाकों में गरज-आंधी के साथ जमकर बरसेंगे बादल

 

Weather Alert in Haryana: देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, जिससे कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है।

देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है, जिससे लोगों का धूप में निकलना भी दुभर नजर आ रहा है।

इसके साथ ही दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान काफी गिर गया। उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में देर सुबह बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट के बाद सर्दी का एहसास हुआ।

इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मतुाबिक, देश के कई राज्यों में गरज और आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिमी भारत सहित पश्चिमी हिमालय इलाकों में 16 से 20 मार्च तक बड़े स्तर पर गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

इतना ही नहीं यहां गरज, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। आईएमडी ने आगामी 10 दिनों में मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 16 से 19 मार्च 2023 के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके लिए मौसम विभाग ने यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी गई है। 

IMD के मुताबिक, दक्षिणी भारत के तेलंगाना राज्य व इसके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। 

वहीं, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 से 19 मार्च के दौरान आंधी और बिजली की चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई गई है।