गर्मियों में घूमने का कर रहा है मन और बजट है थोड़ा कम , हरियाणा के शिमला में करे वेकेशन प्लान

Yuva Haryana: अगर आपको भी है घूमने के शौकीन है और आपको ज्यादा दूर भी नहीं जाना , टाइम भी कम है और आप चंडीगढ़ के आस पास है तो ये जगह आपके लिए सुपरफिट है । ये हिल स्टेशन हैं हरियाणा के पंचकूला में स्तिथ मोरनी हिल्स है । दिल्ली हो या चंडीगढ़ यहां आराम से पहुंच सकते है चण्डीगढ़ के आस पास लोगो के लिए है ये अच्छा ऑप्शन ।
मोरनी हिल्स में आपको शांति मिल सकती है आप सुकून पा सकते है । चंडीगढ़ से मात्र 41 किलो मीटर की दूरी पर बसा ये शहर काफी सुंदर है यहां पर 1घंटा 24 मिनट में पहुंचा जा सकता है ।
घूमने की कौनसी है जगह
शिवालिक रेंज को आप मोरनी हिल्स से आसानी से देख सकते हैं. हिस्ट्री लवर्स हैं तो यह जगह आपको काफी कुछ जानकारी दे देगा. लॉन्ग ड्राइव करने वाले लोगो के लिए भी ये अच्छा आइडिया है ।
मोरनी हिल्स से 7 किलो मीटर की दूरी पर टिक्कर ताल है. यह घूमने के लिहाज से काफी अच्छी और खूबसूरत जगह है. पहाड़ियों का दिव्य नजारा और मस्ती का माहौल आपके ट्रिप में जान डाल देता है. यहां झील, रोमांचित करने वाले डेस्टिनेशन काफी कमाल का एक्सपीरिएंस देते हैं।
मोरनी हिल्स में आपको मोरनी फॉर्ट को जरूर देखने जाना चाहिए. यह काफी बड़ा किला है. इसका निर्माण 17वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. इसे देखने देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. यहां की छटा काफी अलग है.
पंचकुला में नाडा साहिब गुरुद्वारा भी है, जो मोरनी हिल्स से पास ही है. लोक कथाओं के अनुसार, आनंदपुर साबिह जाने के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी ने यहीं पर आराम किया था. गुरुद्वारे के पास से ही घग्गर-हकरा नदी भी बहती है.
मोरनी हिल्स में बना एडवेंचर पार्क अलग-अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज के लिए फेमस है. यहां आप जिपलाइन, बर्मा ब्रिज और क्लाइंबिंग जैसे स्पोर्ट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं.