Viral News: ड्राइविंग सीट पर किया पत्नी संग रोमांस वो भी चलती कार में , IRS अफसर ने कह दी ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स चलती कार में ड्राइविंग सीट पर बैठकर पत्नी संग रोमांस कर रहा है।
वीडियो देख लोग इसलिए इतनी हैरानी जता रहे हैं, क्योंकि ऐसा चलती गाड़ी में किया गया है. इस दौरान 'सुरीली अंखियों' वाला गाना बजता है।
गाड़ी में बनाया गया ये रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है. अब इस पर आईआरएस अफसर देव प्रकाश मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, वह राजस्व विभाग में एडिशनल कमिशनर के पद पर तैनात हैं.
उन्होंने इस खबर से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'ये रील क्या नहीं कराती. थोड़ी सी लापरवाही से गाड़ी सड़क से उतर सकती है।
सामने किसी को टक्कर मार सकती है लेकिन इनको तो रील बनाने से मतलब है.' उनके इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
IRS अफसर ने किया ट्वीट
एक यूजर ने कहा, 'हां सही कहा ये बीमारी की तरह हैं. यहां तक की कुछ सरकारी अफसर चुनावी ड्यूटी दौरों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के समय भी रील्स बनाने से नहीं चूकते!'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'ड्राइवर लेस कार से आने-जाने से तनाव को कम किया जा सकता है, ये कार दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकती हैं और यात्रा को अधिक टिकाऊ बना सकती हैं।
A young man made a reel in a moving car while going from Kota to Tonk, video went viral on social media#viral #ViralVideos pic.twitter.com/8N9gsNDMu7
— Sumit Mamgain (@Mamgain_ji_1997) March 14, 2023
लेकिन आलोचना कभी बंद नहीं होगी.' तीसरे यूजर ने कहा, 'सर, ये पागल होते हैं, जो सोशल मीडिया की दुनिया मे ही रहते हैं. महवा मे बहुत हैं.'
बता दें कि कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) यानी ऑटो मोड पर डालकर रील बनाई गई थी। कुछ यूजर्स ने ये बताया कि यह ऑटोमेटिक मोड में चल रही कार है, जबकि कुछ ने कहा कि पत्नी को तो उतार देता, उसका जीवन क्यों खतरे में डाल रहा है।
बता दें, ये मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर का है. गाड़ी में बैठे युवक ने बाद में माफी मांग ली.