सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, लाठीचार्ज के बाद हिरासत में लिए गए किसान

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिरसा दौरे पर आए सीएम मनोहर लाल के विरोध का सिलसिला जारी है. कार्यक्रम के दूसरे दिन आज डबवाली में हंगामा खड़ा हो गया है. 50 से अधिक किसान मुख्यमंत्री से सरसों खरीद में आ रही परेशानी, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने, आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर मिलना चाहते थे लेकिन जब पुलिस ने मिलने नहीं दिया तो किसान बिफर पड़े और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
प्रशासन के अधिकारियों ने 2 किसानों को मांगों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति दी थी लेकिन सभी किसान एक साथ मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने पर अड़ गए, जिसके बाद मामला बिगड़ गया और हालात बेकाबू हो गए.
पुलिस ने सभी किसानों को लाठीचार्ज के बाद हिरासत में ले लिया गया. किसानों के साथ आशा वर्करों को भी हिरासत में लिया गया है. इससे पहले किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे.