अनोखा धरना : हॉलीडे होमवर्क के विरोध में छात्र ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, बोला छुट्टी मतलब छुट्टी

Yuva Haryana: आपने धरने कई तरीके के देखे होंगे लेकिन 9th क्लास के इस बच्चे का ये धरना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है । राजस्थान के झुंझुनूं का ये मामला है । केंद्रीय विद्यालय में नौवीं क्लास में पढ़ने वाला प्रांजल रविवार को कलेक्ट्रेट के सामने कुर्सी और चेयर लगाकर होमवर्क करने लगा। प्रांजल के प्रदर्शन की आसपास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है। प्रांजल का कहना है कि हॉलीडे मतलब छुट्टी होता है हॉलिडे होमवर्क बच्चों के मूल अधिकार का उल्लंघन है और इसका वह विरोध कर रहा है।
प्रांजल ने कहा कि हॉलीडे होमवर्क के खिलाफ वह हर रविवार को 2 घंटे इसी तरह विरोध प्रदर्शन करेगा। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक वो कलेक्ट्रेट के सामने होलीडे होमवर्क करते हुए धरना देगा। प्रांजल का कहना है कि स्वस्थ्य जीवन को जीने के लिए छुट्टी जरूरी है. बच्चों के लिए भी हॉलीडे बहुत जरूरी होता है। ताकि उन्हें खेलने के लिए समय मिल सके और पढ़ाई के अलावा अन्य चीजों का हिस्सा भी बन सके इससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रांजल की मां अनामिका भी उसका साथ दे रहे हैं अनामिका ने कहा कि प्रांजल हॉलिडे होमवर्क के विरोध में जिला कलेक्टर ,एसपी और केंद्र विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य अधिकारियों को भी पत्र लिख चुका है. लेकिन उसकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसके बाद उसे धरने पर बैठने का फैसला लिया।
बच्चे हो याबुजुर्ग सभी के लिए अवकाश का अर्थ अवकाश होता है . यह हो देश में कुछ अभिभावक और शिक्षण संस्थान से जुड़े लोग नकारात्मक विचारधारा रखते हैं। वैसे बच्चों को पढ़ते हुए देखना चाहते हैं। छुट्टी पर भी पढ़ो पढ़ो की रट लगाए रहते हैं। इससे बच्चों पर लगातार तनाव आ रहा है इसलिए आत्महत्या के केस भी बढ़ रहे हैं