Yuva Haryana

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी, जल्द इन बसों की होगी एंट्री बंद

 

Yuva Haryana : बीएस-4 मॉडल इंजन की बसों का दिल्ली में प्रवेश जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। इसी 31 मार्च से इन बसों की दिल्ली में एंट्री नहीं होगी।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले साल एक अक्टूबर को इससे संबंधित आदेश जारी किए थे, जिसमें 31 मार्च के बाद इन बसों की दिल्ली में बैन करने की बात कही है। 

इससे चिंता का विषय यह है कि हरियाणा में बहुत सारी बीएस-4 मॉडल इंजन की बसे दिल्ली जाती है। इनके अलावा जो बसें बीएस-6 मॉडल इंजन की है, उनमें से अधिकतम बसें अभी कागजी कार्रवाई न होने के चलते ऑन रूट नहीं हुई है। 

ऐसे में अगर 31 मार्च से आदेशों की पालना हुई तो बीएस-4 मॉडल इंजन की बसें केवल दिल्ली बॉर्डर तक जा पाएगी। इसे देखते हुए यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि प्रदेशभर से अलग-अलग जगहों से जो रोडवेज की बसे सीधा दिल्ली बस अड्डे तक जाती है वो अब बॉर्डर तक ही यात्रियों को ले जा पाएगी। 

जानकारी के मुताबिक ऐसा रोडवेज द्वारा प्लान भी बनाया जा रहा है कि बीएस-6 मॉडल इंजन की बसों की उपलब्धता होने तक बीएस-4 मॉडल इंजन की बसों को केवल दिल्ली बॉर्डर तक ही चलाई जाए। इससे यात्रियों को पंजाब से आने वाली बसों पर निर्भर होना पड़ेगा या दिल्ली बॉर्डर से बीएस-6 मॉडल इंजन की बसों या फिर टैक्सी से सफर कर दिल्ली पहुंचना पड़ेगा।