गुरुग्राम से द्वारका, नजफगढ़ और बहादुरगढ़ का सफर होगा आसान, खोली गई बजघेड़ा अंडरपास की दूसरी लेन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को सरल बनाने की दिशा में कई प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. इसी कड़ी में द्वारका एक्सप्रेसवे प्रॉजेक्ट में शामिल बजघेड़ा अंडरपास की दूसरी लेन को भी वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
गुरुवार सुबह निर्माण कंपनी के इंजीनियरों ने बैरिकेड्स हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू करवा दिया है. अगले एक महीने तक यहां ट्रायल किया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों बजघेड़ा से गुरुग्राम आने वाली लेन खोली गई थी और अब गुरुग्राम से नजफगढ़ की तरफ जाने वाली लेन खोल दी गई है.
ऐसे में गुरुग्राम से द्वारका, नजफगढ़, बहादुरगढ़ की तरफ जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा और वे कम समय में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेंगे. ट्रायल के दौरान आने वाली कमियों और खामियों को दूर करके इसे नियमित तौर पर चालू कर दिया जाएगा. दो दिन पहले ही डीसी निशांत यादव ने द्वारका एक्सप्रेसवे का जायजा लिया था और उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून महीने में इस प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही कंपनी की मैनेजर संतोष शुक्ला ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में 4 अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है.
इसमें पहला नजफगढ़-बिजवासन रोड़ पर है, जिसकी एक लाइन खोल दी गई हैं जबकि दूसरे बजघेड़ा रोड़ की दोनों लाइनें खोल दी गई हैं. इसके अलावा सेक्टर- 106 में अंडरपास और न्यू पालम विहार के पास सर्विस रोड़ के लिए भी एक अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट के समीप शिवमूर्ति से द्वारका होते हुए खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचने वाले 29 km लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम क्षेत्र में लगभग 19 km हिस्से का निर्माण कार्य आखिरी दौर में पहुंच चुका है. इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर गुरुग्राम की जनता को नई दिल्ली तक आवागमन करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन मिलेगा.