Yuva Haryana

Trade fair in Haryana : हरियाणा में 25 से 29 मार्च तक लगेगा व्यापार मेला, जानें कहां होगा यह आयोजन

 

Trade fair in Haryana : हरियाणा में 25 से 29 मार्च तक व्यापार मेला लगेगा। इसको लेकर हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में निर्मित उत्पादों की जानकारी आम नागरिकों को उपलब्ध करवाने के लिए 25 से 29 मार्च तक एक व्यापार मेले का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त व्यापार मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। 

मेले में लघु औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न स्टालें भी लगाई जाएंगी, जिनमें औद्योगिक, व्यापारिक, शिक्षण संस्थान एवं खादी ग्रामोद्योग की स्टालें शामिल हैं। 

जिले के विभिन्न प्रसिद्ध खाद्य पदार्थों की भी स्टाले लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की क्विज, नृत्य, गायन एवं निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।

 इसके अतिरिक्त व्यापार मेले में आने वाले नागरिकों का मनोरंजन करने के लिए लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। 

मेले में बच्चों के लिए झूले, फन पार्क, कैमल राइड, घुड़सवारी, कार्ट राइड सहित विभिन्न प्रकार के गेमिंग जोन का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल स्थापित कर मेले के सफल आयोजन को लेकर समुचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें। एमएसएमई के संयुक्त निदेशक जनक कुमार ने बैठक में व्यापार मेले के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला उद्यान अधिकारी कुलदीप श्योराण, एमएसएमई के औद्योगिक विस्तार अधिकारी सतीश कुमार,  एलडीएम कार्यालय से पंकज कुमार, राजगुरू मार्केट एसोसिएशन से अजय सैनी, अनाज मंडी एसोसिएशन से अशोक कनोजिया, वेद प्रकाश, सुनीता देवी, एफपीओ अनिल कुमार, कृषि विभाग से प्रवीण कुमार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के निदेशक एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।