हरियाणा के इस गांव में मिला 150 किलो वजन वाला कछुआ, देखने वालो की उमड़ पड़ी भीड़

 

हरियाणा के सिरसा जिले के गोरीवाला क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव चौटाला में एक वर्षों पुराने जोहर की खुदाई करते समय डेढ़ कुंटल का कछुआ मिला है। के कारण पानी की मात्रा अधिक होने के कारण मछुआरों की मदद से इस कछुए को जोहड़ से बाहर निकाला गया उसके बाद इसे खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है इस भारी-भरकम कछुए को देखने के लिए डिग्गी के इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

गांव में जोहड़ की खुदाई का कार्य किया जा रहा था इस दौरान मशीन के समक्ष पानी में एक बहुत बड़ा जानवर अटका हुआ प्रतीत हुआ जब मशीन चालक ने नीचे उतर कर देखा तो उसे वहां पर एक भारी वजन वाला बड़ा सा कछुआ दिखाई दिया। तालाब में पानी की मात्रा अधिक होने के कारण मछुआरों को मदद के लिए बुलाया गया और फिर कछुए को बाहर निकाला गया। 

ग्रामीण दयाराम लानिया ने कहा कि चौटाला गांव में पहले पीने के पानी के लिए किसी भी प्रकार का उपयुक्त साधन नहीं था कहीं एकड़ में फैली जोहर से ही साथ लगते कई गांव के लोग पीने का पानी अपने साधनों के अनुसार ले जाते थे मछुआरों ने कछुआ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कछुआ पत्तल प्रजाति का है।जिसको ढाब से निकालकर गांव की विशाल डिग्गी के पानी में छोड़ दिया गया है।