शराब पीकर गुरुग्राम की सड़को पर हुड़दंग मचाते दिखे तीन युवक, विडियो वायरल

 

Yuva Haryana: आज कल युवाओं पर जवानी का जोश सर चढ़कर बोलने लगता है।वो खुद को कूल दिखाने के लिए भी कुछ भी कर सकते है । ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम की सड़को पर देखने को मिला, एक वीडियो वायरल हुआ है इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की छत पर बैठकर कुछ युवा शराब के नशे में हुड़दंगई कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद से गुरुग्राम पुलिस ने कार मालिक को 6 हजार 500 का चाला काटा है।

साथ ही हुड़दंगई मचाने वाले युवकों की तलाश में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है. वीडियो में देखा जा सकता है... एक शख्स खिड़की से निकलकर छत पर बैठता है और शराब की बोतल गटकता है. शख्स इसके बाद चलती कार की छत पर पुश-अप मारता दिखाई देता है. इस दौरान कार में सवार अन्य तीन युवक खिड़की पर बैठे नजर आ रहे हैं और शराब की बोतल गटक रहे हैं. 


 

पुलिस ने कहा, आरोपी कार को गुरुग्राम के शंकर चौक से गोल्फ कोर्स रोड की ओर तेजी से चला रहे थे. मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दया चंद (34) और सूरज डागर (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है जिसमें ये सभी युवक सवार थे. पुलिस ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपी दया ने कहा कि उसने रविवार को अपने चचेरे भाई से कार उधार पर ली थी. उसका चचेरा भाई वाहन का मालिक है.
 
पुलिस ने कहा, इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जनता से अनुरोध करते हुए पुलिस बोली, 'यातायात नियमों का उल्लंघन कर के अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें.'