हरियाणा में यादगार बनेगी इस बार गर्मियों की छुट्टियां, मिलेगा बेहद खास होमवर्क

सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए इस बार गर्मी की छुट्टियां बेहद यादगार रहने वाली है. बच्चों को इस बार गर्मी की छुट्टियों में मिलने वाला होमवर्क बेहद खास होगा. फतेहाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं की निगरानी में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित 'हरियाणा को जानो' नामक होमवर्क की एक श्रृंखला तैयार करवा रहे हैं.
दयानंद सिंह ने बताया कि इस श्रृंखला में हरियाणा प्रदेश के सामान्य ज्ञान के साथ- साथ हमारे रीति- रिवाजों और संस्कृति को समझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नई पहल से भविष्य में होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिल सकेगा.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसका बड़ा लाभ यह होगा कि बच्चे न केवल अपने नाना- नानी और दादा- दादी के सम्पर्क में रहेंगे बल्कि वे हरियाणवी संस्कृति के अलग- अलग पहलुओं से रूबरू भी हो सकेंगे. बड़ी बात यह है कि यह होमवर्क सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को निशुल्क रूप से PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि लुप्त होने के कगार पर खड़ी हरियाणवी संस्कृति और विरासत के महत्व एवं ज्ञान को जमीनी स्तर पर समझाने के लिए इतनी अधिक गहनता से मेहनत हों रही है. कक्षा तीन से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए अलग- अलग चार वर्गों में इस होमवर्क की पीडीएफ फाइल बन रही है. हरियाणवी संस्कृति को जिंदा रखने की यह पहल बेहद कारगर साबित हो, इस दिशा में हरसंभव प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.