हरियाणा के इस राज्य में है सभी मनोकामना पूरी करने वाला मंदिर, जाने किस राज्य में है स्थित मंदिर

 

यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित श्री जंगला वाले माता जी मंदिर की बहुत मान्यता है। सभी धर्मो के लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आते है। इस मंदिर की यह आस्था है कि यहां सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां 20 सालों से भी लंबे समय से अखंड ज्योत जल रही है।

मुख्य रूप से यह शेरावाली माता जी का मंदिर है और सभी मंदिरों की तरह यहां पर भगवान के अन्य स्वरूपों के भी दर्शन किए जा सकते है। नवरात्रों के अवसर पर इस मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते है और यहां माता रानी को मानने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुशासन देखने लायक होता है।

इस मंदिर में मां शेरावाली के दर्शन करने के बाद लोग यहां संत रूप में विराजमान जंगला वाले माता जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
हालांकि माता जी कभी कैमरे के सामने नहीं आते और वह किसी को अपने पांव भी नहीं छूने देते। मगर दिन में दो बार वह अपने आसन पर जरूर बैठते हैं और श्रद्धालु बड़े अनुशासन के साथ कतार में लगकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है।
कई श्रद्धालुओं का विश्वास है कि माता जी के आशिर्वाद से उनके परिवार के सदस्य असाध्य रोग से भी ठीक हुए है। श्रद्धालुओं की ऐसी भावना भी है कि जो लोग किसी कारण वैष्णो दरबार नहीं जा पाते उनकी प्रार्थनाएं यहीं कबूल हो जाती है।
मंदिर के सेवादार नरेश उप्पल ने बताया कि मर्यादा और अनुशासन इस मंदिर की पहचान बन चुकी है मंदिर के नियम जैसे मर्यादित वस्त्र पहन कर मंदिर में आना, भीड़ में कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना जिसकी जो सेवा लगाई गई है उसे ईमानदारी से निभाना। हर कोई इसे बिना रोक टोक के खुद से निभाता है।
जंगला वाले माता जी ने अपनी बाल अवस्था में ही सन्यास धारण कर लिया था और कई सालों तक जंगलों में कठिन तप किया करीब 50 साल पहले यहां इस मंदिर की स्थापना की गई जो तब से लेकर अब तक जंगला वाले माता जी के नाम से यह मंदिर प्रसिद्ध है।