भव्य एयरपोर्ट की तर्ज पर चमकेगा हरियाणा का ये रेलवे स्टेशन, इन सुविधाओं से होगा लैस

 

Faridabad News: भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से आगे हो रहा है। इस कड़ी में देशभर के कई स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है ताकि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी कड़ी में हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जा रहा है। देखने में यह स्टेशन किसी भव्य एयरपोर्ट या मॉल जैसा होगा। 

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि यहां वेटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जो यात्रियों के लिए काफी आरामदायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि रेलयात्रियों को एक सुगम सफर के साथ स्टेशन पर आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

दीपक कुमार ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर लगभग 262 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस स्टेशन पर यात्रियों को भव्य एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 

इस स्टेशन पर टिकट बुकिंग- रिजर्वेशन एवं अन्य सेवाओं में यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क होंगे। लिफ्ट-एस्केलेटर की सुविधा के साथ पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है। यहां शॉपिंग की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों की गाड़ियों के लिए यहां मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा होगी। यहां 250 कार एवं 350 दुपहियों की पार्किंग हो सकेगी। रेलवे स्टेशन के साथ ही बनने वाली एक बहुमंजिला इमारत को एलिवेटेड गलियारे (कॉरिडोर) के अगला जोड़ा जाएगा। इससे यात्री आसानी से रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग, नॉर्थ फुटओवर ब्रिज और मल्टीलेवल कार पार्किंग को जीएडी मंजूरी दे चुकी है। नॉर्थ फुटओवर ब्रिज का डिजाइन तैयार किया जा रहा है जबकि मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य प्रगति पर है। 

उन्होंने बताया कि यहां पुराने फ्लैटों को तोड़ने का काम पूरा हो चुका है। स्टेशन परिसर में मौजूद कार्यालयों को स्थानांतरित करने के लिए अस्थायी कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेशन के आधुनिकीकरण से दिल्ली तक आवागमन करने वाले यात्रियों को बेहतर सहूलियत होगी।