यह है देश का सबसे मंहगा फ्लैट जानिए कौन है खरीददार और कितनी है कीमत

 

Yuva Haryana: सपनो के नगर मुंबई में एक अपार्टमेंट 369 करोड़ में बिका है । ये अब तक देश का सबसे मंहगा फ्लेट है। जिसे फेमी केयर कंपनी के संस्थापक जेपी तापड़िया ने खरीदा हैं। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में यह लग्जरी ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा गया है. इसकी खासियत यह है की एक तरफ अरब सागर और दूसरी तरफ हैंगिंग गार्डन्स है.

इस अपार्टमेंट को खरीदने के लिए 19.07 करोड़ रुपये स्‍टॉम्‍प ड्यूटी के रूप में चुकाए गए हैं. इस कीमत में  कई लग्‍जरी बंगला खरीदे जा सकते है ।यह अपार्टमेंट सुपर-लग्‍जरी आवासीय टावर, लोढ़ा मालाबार का हिस्सा है । यह 26 , 27 , 28 मंजिल पर स्तिथि हैं।लोढ़ा टॉवर वालकेश्वर रोड पर गवर्नर एस्टेट के सामने है. 

हालंकि ये अभी तक बन कर तैयार नहीं हुआ हैं अभी इसका निर्माण कार्य चल रहा है ।इसके साल 2026 तक पूरा होने की उम्‍मीद है. इससे पहले देश का सबसे महंगा घर बजाज ऑटो  के चेयरमैन नीरज बजाज ने खरीदा था. उन्‍होंने इसी टावर में एक पेंटहाउस के लिए 252.50 करोड़ रुपये चुकाए थे.

इस घर पा पूरा एरिया 27.160 स्क्वायर फूट  है जिसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो 1.38 लाख प्रति स्क्वायर फूट के हिसाब से लगाई गई है। इस स्क्वायर फूट के हिसाब से ये अब तक सबसे महंगी डील है ।


अपार्टमेंट की रजिस्ट्री बुधवार शाम को हुई. स्‍टाम्‍प ड्यूटी के रूप में 19.07 करोड़ रुपये चुकाए गए हैं. लोढा ग्रुप की लिस्टेड कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स द्वारा बनाया जा रहा लग्जरी टावर लोढ़ा मालाबार 1.08 एकड़ में फैला है.